बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया किसान दिवस पहुचे किसान !

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 16 अक्टूबर को किसान दिवस और बड़ौदा किसान पखवाड़ा मनाया गया !

बैंक ऑफ बड़ौदा देश की सार्वजनिक क्षेत्रो के बैंकों में एक अग्रणी बैंक के कार्य के रूप में कार्य करता है ! बैंक किसानों की हित से समन्धित कार्यक्रमो का आयोजन करता है ! बरेली एक वृहद ऋण शिविर एव किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें बरेली , शाहजहापुर , हल्द्वानी , मुरादाबाद से आये किसानों ने इस शिविर में कृषि समन्धित प्रदर्शनी बीज उर्वरक , कृषि क्लीनिक , मिट्टी परीक्षण सुविधा , कृषि मशीनरी , बैंकिंग सुविधाये सहायक एम एच जी के उत्पादन के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी ! बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल प्रमुख एस के अरोरा द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया ! इस शिविर में अंचल प्रमुख के डी वंसल , नावार्ड के डीडीएस एस के मिश्रा और उप निदेशक कृषि बरेली जनपद विनोद कुमार , ओ पी बढेरा आदि मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: