बैंक का कर्ज न चुका पाने के बदले जेल भेजने की धमकियों से किसान की हार्ट अटैक से मौत !
बरेली का मामला बैंक का कर्ज न चुका पाने के बदले जेल भेजने की धमकियों से सहमे किसान सत्यपाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई ! परिजनों ने उनकी मौत के लिए संग्रह अमीन व बैंक मैनेजर को जिम्मेदार मानते हुए कैंट पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बुजुर्ग किसान सत्यपाल सिंह कैट के गांव जगतपुर के रोशन सिंह के बेटे थे। उनके बेटे अर्जुन सिंह ने बताया कि उनके पिता ने बड़ौदा ग्रामीण बैंक व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइंस से कर्ज लिया। आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से कर्ज जमा करने में देर हो गयी। बैंक और तहसील के कमर्चारी लगातार सत्यपाल को हड़काता रहता था। बैंक ने उनकी आरसी जारी कर मैनेजर अनुपम सक्सेना भी फोन दी। वसूली के लिए अमीन पर धमकाता था। उनके जेल गिरधारी लाल अक्सर उनके पिता भेजने की धमकी दी जाती थी। बीती 13 दिसंबर को अमीन ने उनके पिता को पकड़ लिया। कहने लगा कि तुमको जेल भेज देंगे। खुशामद करने पर अमीन ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़ा। उसके बाद बैंक मैनेजर ने उसके पिता को फोन पर धमकाना शुरू कर दिया। इससे उनके पिता को बहुत मानसिक पीड़ा पहुंची। वह तनाव में रहने लगे। इसी घबराहट में आधी रात में उसके पिता को हार्ट अटैक पड़ गया उनकी मौत हो गई। अर्जुन ने संग्रह अमीन व बैंक मैनेजर को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार मानते हुए कैंट पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।