बने स्मार्ट ऑफिस के साथ करें घर के काम चुटकियों में
बदलते वक्त ने महिलाओं को आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया है और उनकी हैसियत एवं सम्मान में वृद्धि हुई है. इसके बावजूद अगर कुछ नहीं बदला तो वह है महिलाओं की घरेलू जि़म्मेदारी. खाना बनाना और बच्चों की देखभाल अभी भी महिलाओं का ही काम माना जाता है. यानी अब महिलाओं को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है. घरेलू महिलाओं की तुलना में कामकाजी महिलाओं पर काम का बोझ ज्यादा है. इन महिलाओं को अपने कार्यक्षेत्र और घर, दोनों को संभालने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. घर और ऑफिस के बीच सामंजस्य बिठाने में हुई दिक्कत के बाद नौकरी छोड़ने वाली कल्पना कहती हैं, “8 घंटे ऑफिस में, 3 घंटे ट्रेन-ऑटो में और इसके बाद घर के कामकाज के बीच तालमेल बिठाना मुश्किल होता है.”वर्किंग वूमन के लिए काम के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारियों को निभा पाना काफी मुश्किल होता है। वर्किंग वूमन को हमेशा अपने बच्चे की परवरिश की फिक्र लगी रहती है। ऐसे में काम के साथ बच्चों की जिम्मेदारियों में तालमेल बिठाना आना चाहिए, तभी आप अपने काम और बच्चे पर ध्यान रख सकती है। आज हम वर्किंग वूमन्स को कुछ टिप्स बताएंगे, जिनको ध्यान में रखकर आप अपने ऑफिस और बच्चे की परवरिश बखूबी कर सकती है।
जॉब के साथ अपनाएं ये टिप्स-
कामकाजी महिलाओं के लिए टाइम मेनेजमेंट करना काफी जरूरी है। अपना हर काम करने से पहले प्लानिंग करें, ताकि आपको ज्यादा समय बर्बाद न हो और आप पर किसी तरह का दवाब भी न हो।
अपनी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर क्या रखती हैं? यदि आपकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर बच्चा है तो फिर इस बात पर विचार करें कि बच्चे की देखभाल के बारे में आप किन-किन चीजों पर ध्यान देंगी और किस सीमा तक उसके साथ समझौता कर सकती हैं!
अगर आप पार्टनर के साथ मिलजुल अपनी जिम्मेदारियों का निभाएंगे तो यह आपके लिए ही आसान होगा। घर और बच्चे की कुछ जिम्मेदारियों को आपस में बांट लें।
बच्चों को वीकएंड का बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है क्योंकि इस समय वे आपके साथ हो सकते हैं। वीकएं पर खाली रहने के लिए हफ्ते में हर दिन छोटे-छोटे काम निपटा लें, जिससे आप छुट्टी के दिन बच्चा के साथ पूरा समय व्यतीत कर सकें।