बमियाना में हत्या डकैती के वांछित 3 अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार !
थाना भामोरा के गांव बमियाना में १३/१४नवंबर की रात हसनैन पुत्र कमरूद्दीन के घर हुई डकैती में भाई चमन की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या करदी थी और गांव वालों ने 2 बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया था और 5 बदमाशों की पुलिस को तलाश थी।
सीओ आंवला के निर्देशन में भमोरा और क्राइम ब्रांच की टीम ने रात बल्लिया चांडपुर रोड पर घेरा बंदी कर 3 बदमाशों को पकड़ लिया ! नेक्सू पुत्र अब्दुल हमीद , छोटे पुत्र दिलशाद , निहालउद्दीन पुत्र निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया ! नेक्स और छोटे उझानी के रहने वाले हैं और निहाल उद्दीन बमियाना गांव का रहने वाला है ! पुलिस टीम में थाना प्रभारी भमोरा विजय प्रताप सिंह , उप निरीक्षक सलाहुद्दीन , रामवीर सिंह , सिपाही कर्मवीर , कमल जीत , श्रीपाल , रोहित कुमार , गीता पंवार , और क्रीम ब्रांच के उप निरीक्षक गिरीश जोशी , नफीस अहमद , वदन सिंह , रवि शंकर , प्रदीप कुमार , पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे। बाकी डकैतों की तलाश जारी है !