बाल्मीक साधू आश्रम निकट सूद धर्मकांटा मनगर थाना – प्रेमनगर , जिला – बरेली
बरेली l बाल्मीक साधू आश्रम निकट सूद धर्मकांटा मनगर थाना – प्रेमनगर , जिला – बरेली का निवासी है तथा बाल्मीक साधू आश्रम का महन्त है ।
आश्रम में कुछ खाली जमीन पड़ी हुई है जिस पर भूमाफिया सुनील कुमार उर्फ सोनू बालीक पुन स्व ० लक्ष्मन प्रसाद निवासी मोहल्ला भूड . बरेली व इसकी पत्नी सोनिया व इसके दोनों पुत्र हनी व सेंकी तथा दो – तीन व्यक्ति और आश्रम पर आते है तथा आश्रम की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करते है प्रार्थी जब विरोध करता है तो यह सभी लोग प्रार्थी को गन्दी – गन्दी माँ – बहन की गालियों देते हैं और जान से मारने की धमकी देते है और कहते है कि अगर तूने आश्रम खाली नहीं किया तो तुझे जान से मार देंगे । यह कि उपरोक्त सभी विपक्षीगण आश्रम की खाली जमीन पर जबरन कब्जा करन । चाहते है और उसे खुर्द बुर्द करना चाहते हैं प्रार्थी को इन सभी लोगों से आपनी जान माल का खतरा है यह सभी विपक्षीगण प्रार्थी को कभी भी हत्या कर सकते है या अपने आदमिय से हत्या करवा सकते हैं । प्रार्थी के साथ इससे पूर्व भी कई बार आश्रम में घुसकर मार कर चुका है जिसका मुकदमा भी प्रार्थी के द्वारा विपक्षी सुनील कुमार उर्फ सोनू आय खिलाफ लिखाया गया है जो न्यायालय में विचाराधीन है विपक्षीगण की नियत आश्रम के बेशकीमती जमीन पर लगी हुई है जिसे यह गुंडागर्दी के बल पर अपने साथियों के साए मिलकर कब्जा करना चाहते हैं । आश्रम की सम्पत्ति बाल्मीका समाज की सम्पत्ति का विस्ताना व खाली जमीन है जिस पर सन 1959 से पूर्व से कब्जा बाल्नीक आश्रम का है । महन्द । जिसकी देख भाल करता है । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त विपक्षीगण के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जाये तथ्या प्रार्थी की जान माल की रक्षा की जाये ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !