बॉलीवुड में जलवे बिखेरने वाली आयशा फिर बड़े पर्दे पर वापिसी कर रही हैं
आयशा जुल्का इतने दिनों बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापिसी कर रही हैं।हाल ही में एक इंटरव्यू में आयशा ने बताया कि वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं लेकिन अनिल जी ने उनसे साथ काम करने की गुजारिश की। खबर है कि फिल्म ‘गदर’ के मेकर अनिल शर्मा के नए प्रोजेक्ट से आयशा जुल्का फिल्मी दुनिया में कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म में आयशा लीड एक्ट्रेस इशिता चौहान की मां का रोल निभाएंगी। अपने रोल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका किरदार एक आत्मविश्वासी और खुले विचारों वाली महिला का है जो अपनी बेटी की मां होने के साथ ही उसके साथ एक अच्छी दोस्ती वाला रिश्ता भी शेयर करती हैं।आपको बता दें कि बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में से एक रहीं आयशा जुल्का ने कई साल पहले बॉलीवुड छोड़कर बिजनेस संभाल लिया था। हिंदी सिनेमा में उनके करियर के दौरान अक्षय कुमार के साथ अफेयर के चर्चे भी बहुत रहे। इसी के साथ आयशा का नाम नाना पाटेकर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी जोड़ा गया था।आयशा जुल्का ने अपनी हर फिल्म में हमेशा अपनी इमेज को क्लीन एक्ट्रेस बनाए रखने की पूरी कोशिश की। हालांकि साल 2003 में नाना पाटेकर के साथ आई उनकी फिल्म ‘आंच’ में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स किए थे। खबरों की मानें तो आयशा जुल्का और नाना पाटेकर लिव इन रिलेशन में भी थे लेकिन नाना के बुरे बर्ताव के चलते आयशा ने ये रिश्ता खत्म कर दिया था।इसके बाद आयशा के मिथुन चक्रवर्ती के साथ लिव इन रिलेशन की चर्चाएं होने लगीं। आयशा ने अपने से 22 साल बड़े मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘दलाल’ में काम किया था। इस फिल्म के बोल्ड सीन्स को लेकर इंडस्ट्री में आयशा की काफी चर्चा हुई।