बजरंगी लाल जन कल्याण सेवा समिति ने साफ-सफाई को लेकर नगर निगम में दिया ज्ञापन !
बरेली 17 जुलाई से सावन माह का पावन महीना शुरू हो रहा है ! इसके संबंध में बजरंगी लाल चल कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सातों नाथ मंदिरों का भ्रमण किया जिसमें मणि नाथ शिव मंदिर की सफाई व्यवस्था हेतु बहुत ही खराब मिली !
इस संबंध में जब वार्ड के पार्षद से संपर्क करना चाहा तो उन्हें मोबाइल कॉल रिसीव नहीं की इस समस्या के निदान में कोई सहयोग नहीं मिल कि आप से नाराज समिति के पदाधिकारियों में बैठ के निवासियों से संपर्क किया इस पर वहां के लोगों ने बताया कि ना लिया काफी समय से शौक है इलाके के लोग ने कहा पार्षद कई ध्यान नहीं देते ज्ञापन देने वालों में नवीन सक्सेना दीपक पाठक मोनू राजू हरीश सूरी रोहित शर्मा उपस्थित रहे