बाजपेई डेरी के गन्दे पानी , गोबर से गांव वाले परेशान कई बीमार.
बरेली के थाना सुभाषनगर के गांव महेश पुरा ठाकुरान में रेलवे लाइन से अंडर पास रास्ता है ! गांव वाले दो साल से इस रास्ते से निकल रहे है !
गांव के बाहर बाजपेई डेरी बनी हुई है जिसका गन्दा पानी और गोबर हमारे गांव में आता है ,जिसके कारण हमारा रास्ता बन्द हो गया और गांव में बीमारी फैल रही है और इस गंदगी के कारण हमारे गांव में कई लोगो की मृत्यु हो चुकी है ! गंदे पानी के कारण लगभग दर्जनो लोग बीमार चल रहे है ! ग्राम वासियों ने कई बार डेरी मालिक को इस बात से अवगत कराया था कि गंदा पानी और गोबर हमारे गांव में न आये तो डेरी वाले ने ग्राम वासियो को धमकी दी ! शिकायत के दौरान ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार , रामप्रकाश , योगेश , विष्णु, संजय , रक्षपाल , विजय , केदार, बिमला देवी , नरेश , राजेश्वरी , उर्मिला , मदन लाल , शशिबाला , गेंदा , राजो , गुड्डी सिंह , सोनकली , तोताराम हरिचंद्र , पिंटू , नन्ने , आदि मौजूद रहे !