बहनों ने करी भाईयो की भैयादूज , भैयादूज पर रोडवेज़ पर रही भीड़ !
बरेली में बहनों ने धूमधाम से मनायी भैयादूज !
रोडवेज़ बस स्टैंड ,सेटेलाइट और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ रही ,भैयादूज पर बहने अपने भाइयों की भैयादूज करने को जा रही थी ! कुछ भैयादूज करके वापस आ रही थी ! शहर के चौराहों पर लगा रहा घंटो जाम !