बहेडी मामू मियाँ की मज़ार पर तीन रोजा उर्स का आयोजन हुआ !
बहेड़ी-नगर के रेलवे स्टेशन स्थित मामू मियाँ की मज़ार पर तीन रोजा उर्स का आयोजन हुआ,
इस दौरान मज़ार के सज्जाद नशीन हाजी सलीम अहमद उर्फ नवाब मियाँ ने अपने घर से सैकड़ों लोगों के साथ मज़ार पर पहुँच कर चादर पोशी की !उर्स का समापन आखिरी कुल के साथ हो गया ! मज़ार पर आये हजारों जायरीनो ने हाथ उठाकर देश की तरक्की की दुआ की ! इस दौरान मुख्य रूप से नगरपालिका पालिका चैयरमेन पति नसीम अहमद,सभासद ताहिर पप्पू,नासिर लतिफ,असलम खान,आशीफ जाफरी,मोहम्मद आरिफ सहित नगर व आसपास क्षेत्र के लोगों ने उर्स में आकर शिरकत की।