बाहर वाली के चक्कर में पत्नी को छोड़कर भागा पति !
परेशान महिला पहुची एसएसपी ऑफिस, एसएसपी ऑफिस में मिली सीओ 2 !
ठिरिया निजावत खा की रहने वाली रानी ने अपने पति गुड्डू से परेशान होकर सीओ 2 से शिकायत की है कि उसका पति १०अक्टूबर को पड़ोस की रहने वाली लड़की को लेकर भाग गया और अपने बहनोई मुन्ने खान जो दूल्हा मियां के मजार के पास रह रहे है और यहां आकर रहने लगा और पड़ोसी से १५०००० लाख रुपए लेकर भाग आया !आज रानी ने एसएसपी ऑफिस में मिली ,सीओ 2 से न्याय की गुहार लगाई है और अपने पति गुड्डू से १५०००० रुपए दिलवाने की मांग की है।और पति को लड़की से छुटकारा दिला कर पति मेरे साथ रहे सीओ 2 ने तत्काल थाना केंट को कायर्वाही करने के आदेश दिए !