Baeilly news : शिवरात्रि के अवसर पर मोटरसाइकिल से नाथ नगरी की परिक्रमा निकाली गई
बरेली ( अमरजीत सिंह )- नाथ नगरी जल अभिषेक समिति ने शमतगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल धर्मशाला से शिवरात्रि के अवसर पर मोटरसाइकिल से नाथ नगरी की परिक्रमा निकाली गई
विभिन्न मंदिरों पर जाकर शोभा यात्रा का स्वागत हुआ शोभा यात्र धोपेश्वर नाथ मंदिर पर समाप्त हुई यह यात्रा बृजवासी लाल अग्रवाल के नेतृत्व में निकाली गई जिस में शिव भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।