बदमाशो के इनकाउंटर की खुशी में व्यापारियों ने किया एडीजी एसएसपी को सम्मानित !
अखिल भारतीय उद्धोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एडीजी प्रेम प्रकाश , एसएसपी मुनिराज जी,सीओ तृतीय अशोक कुमार मीणा ,कोतवाल गीतेश कपिल को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि ७ जनवरी की सुबह हुई १५ लाख की लूट का खुलासा चन्द घंटो में करने और लूटी हुई रकम बरामद करने और लुटेरों को मार गिराने का अदम्य साहस का परिचय जो बरेली पुलिस ने दिया है इससे व्यापारियों के मन से डर निकल गया और वो अब सुरक्षित महसूस कर रहे है।
व्यापारियों ने पुलिस पर गर्व करते हुए अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित के दौरान अध्यक्ष सुरेन्द्र रस्तोगी , विकास अग्रवाल , हर्ष अग्रवाल , सुधीर गोयल , मुकेश सिंघल , सय्यद सिराज अली , संजय गर्ग , मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी , योगेश सक्सेना , अश्वनी खेड़ा , राजगोपाल खट्टर , कमल जीत सिंह आदि व्यापारियों ने स्वागत किया !