बड़ी खबर फर्जी वोटिंग का मामला आया !
इस वक़्त की बड़ी खबर फर्जी वोटिंग का मामला आया सामने, बरेली के पागल खाना स्थित बूथ का मामला, पेशे से है डाक्टर और गंगा चरण अस्पताल का है मालिक और बीजेपी का कट्टर भक्त, किया डाक्टरी पेशे को शर्मसार। सोशल मीडिया पर अभी अभी जमकर एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमे किसी मकान मे से डॉ महेश्वरी को पुलिस व पब्लिक बाहर बुला रही है। यहां आपको बता दें के रामपुर गार्डन स्थित गंगा चरण अस्पताल के डॉ प्रमेंद माहेश्वरी यूं तो पहले भी विवादों मे घिरे रहे हैं लेकिन इस बार तो इन्होने सारी हदें ही पार कर दीं मामला उस वक़्त बताया जा रहा है जब बरेली मे आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है ऎसे मे इस डॉ का नया कारनामा सामने आया है जो आपको चौकाने वाला है
बरेली मे चल रहे मतदान के दौरान डॉक्टर प्रमेंदर महेश्वरी आज ई वी एम से छेड़छाड़ करते रंगे हाथ पकड़े गए हैं जहां ई वी एम को सुरक्षित वोटिंग के लिए रखा गया था। बड़ी ही होशियारी के साथ एक पेशेवर हैकर की तरह बरेली के पागल खाना स्थित पोलिंग बूथ पर चोरी छिपे फर्जी वोट डाले जा रहे थे सूचना मिलने पर पहुची बरेली पुलिस ने मौके पर पहुच कर पोलिंग बूथ को सील किया I आपको बताते चले डॉ महेश्वरी ने इससे पहले भी कानून के साथ खिलवाड़ खुलेआम किया कर चुके हैं जिसमे जेल के अंदर के कैदियों के साथ फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर वायरल किए थे अगर समय रहते जिला प्रशासन ने डॉ महेश्वरी पर कानूनी कार्रवाई की होती तो आज इस डॉ की इतनी हिम्मत न होती के चुनाव अयोग की इतनी सख्त चौकसी के बीच जाकर कानून के साथ खिलवाड़ करते हुए फर्जी वोटिंग के कारनामे को अंजाम दे सकता था कहीं न कहीं सत्ता के दबाव मे प्रशासन डॉ महेश्वरी पर कानूनी चाबुक नहीं चला पाया था ।