बड़ी धूमधाम से निकला बारा-रवीउल- अव्वल का जुलूस !
बारा-रवीउल-अव्वल पर अंजुमने खदमे रसूल ने कोहाड़पीर पर बरेली की तमाम हिस्सों से आयी अंजुमनों का स्वागत किया ।
जिसमें कोहड़ापीर पर तमाम जगहा से आयी हुई अंजुमनों को देखने हज़ारों लोगों की हुजूम देखने को मिला।इस मौक़े पर सियासी हलचल भी देखने को मिली जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत गंगवार ,अनीस बेग , पार्टी ज़िलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने फूल डालकर अंजुमनों का स्वागत किया उसी बीच कोंग्रेस पार्टी की तरफ़ से बरेली के पूर्व संसद प्रवीण सिंह ऐरन व उनके साथ उनकी पत्नी बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने भी फ़ूल डालकर अंजुमनों का स्वागत किया।