बड़ी बहन के 10वीं में ज़्यादा अंक से परेशान छोटी बहन ने खाया सल्फाज़, मौत !
बड़ी बहन के हाईस्कूल में ज़्यादा नंबर से परेशान छोटी बहन ने तनाम में सल्फाज़ खा लिया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंच गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया ,उसके बाद भी पुलिस ने पंचमाना भर कर शव को पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया।
बताते चलें कि बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी नरेश गंगवार रामपुर गार्डन स्थित एक निजी अस्पताल में मेनेजमेंट का काम संभालते है। उनकी छोटी बेटी 14 वर्षीय हिमांशी गंगवार ने इस वर्ष राजेन्द्रनगर में स्थित सुरजभान इंटर कालेज से दसवीं कक्षा पास की है जबकि उनकी बड़ी बेटी अंजली इन्वर्टिस कालेज से बीटेक कर रही है। पोस्टमार्टम हाऊस पर आए हिमांशी के पिता ने बताया कि बीते गुरूवार को घर पर उनकी पत्नी लज्जा गंगवार, दोनों बेटी और छोटा बेटा अक्षय था। घर में ही उनकी कास्मेटिक की दुकान भी है। हिमांशी ने मां को बाहर से नीबू लाने भेज दिया, उधर छोटे भाई को दुकान पर भेज दिया। इसी बीच उसने सल्फाज खा लिया। मां घर लौटी तो हिमांशी कमरे में अधमरी हालत में पड़ी थी। यह देख कर घर में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में हिमांशी को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक बड़ी बेटी के हाईस्कूल में 87 प्रतिशत अंक आए थे जबकि उनकी छोटी बेटी के 82 प्रतिशत आए, इसी बात से तनाम में आकर उनकी छोटी बेटी ने आत्महत्या कर ली।