Badaun-UP : आत्मदाह प्रयास मामले में कोतवाल निलंबित
प्रवीण कुमार बने नए इंस्पेक्टर
बदायूं। बदायूं जिले में एसएसपी कार्यालय परिसर में आत्मदाह की कोशिश के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है घटना के अगले ही दिन एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने सदर कोतवाल राकेश सिंह को निलंबित कर दिया उन पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित युवक की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते यह घटना घटी।
बुधवार को नई सराय मोहल्ले के निवासी गुलफाम ने एसएसपी कार्यालय परिसर में कैरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी। प्राथमिक जांच में पता चला कि 25 दिसंबर को गुलफाम का अपने ससुराल वालों से विवाद हुआ था।
उसने आरोप लगाया था कि ससुराल पक्ष ने उसे चाकू से घायल किया, लेकिन जब उसने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई तो कोतवाल राकेश सिंह ने इसे हल्के में लिया। 30 दिसंबर को गुलफाम ने दोबारा शिकायत की कि ससुराल वालों ने उसे बंधक बनाया है।
ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया कि गुलफाम जबरन उनके घर में घुस आया था। इस मामले में भी कोतवाल ने गुलफाम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उसकी साले की पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली।
घटना के बाद एसएसपी ने मामले की गहराई से जांच कराई। जांच में कोतवाल राकेश सिंह की लापरवाही स्पष्ट होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, पुलिस लाइन के गणना कार्यालय के मेजर को भी हटा दिया गया। साथ ही तीन सिपाहियों- सोनू कुमार, अर्जुन सिंह, और दक्ष चौधरी को भी निलंबित किया गया है।
एसएसपी ने प्रवीण कुमार को बदायूं सदर कोतवाली का नया प्रभारी नियुक्त किया है। प्रवीण कुमार बरेली रेंज के कई प्रमुख थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उन्हें पुलिस प्रबंधन और अपराध नियंत्रण का व्यापक अनुभव है। उनकी नियुक्ति से उम्मीद है कि क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था और मजबूत होगी।
एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी है कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि शिकायतों की अनदेखी गंभीर परिणाम ला सकती है। नए प्रभारी से क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़