Badaun News : 09 अप्रैल तक बनवा सकते हैं अपना वोट
बदायूँ: 06 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने जनपद बदायूँ के सभी मतदाताओं को अवगत कराया कि अगर किसी मतदाता का वोट नहीं बना है तो वह 09 अप्रैल तक अपना मतदाता कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नए वोट बनवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या जिला निर्वाचन कार्यालय बदायूं में सम्पर्क कर सकते हैं या उनके क्षेत्र की तहसील के मतदाता पंजीकरण केंद्र (वीआरसी सेंटर) पर जाकर भी अपना वोट बनवा सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में अपना वोट विवरण, नाम व बूथ आदि चेक करने के लिए लिंक व ऐप उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम एपिक कार्ड नम्बर के साथ एनवीएसपी डाॅट इन पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी मतदाता का वोट पिछले चुनाव में किसी मतदेय स्थल (बूथ) पर हो और इस बार संभाजन के उपरांत उसके किसी समीपवर्ती बूथ पर भी हो सकता है उन्होंने जनपद के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वह अपना वोट से सम्बंधित विवरण लिंक पर अवश्य चेक करें।
प्रेस संवाद संख्या 20 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी
मालपानी