Badaun News : ऑडिटोरियम में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का हुआ प्रशिक्षण

निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में बनाए गए 24 जोन व 225 सेक्टर

बदायूँ: 10 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में डायट स्थित ऑडिटोरियम में बुधवार को सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक केशव कुमार ने कहा कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट मतदान के दिन निरंतर भ्रमणशील रहे तथा मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल से अपने समक्ष पोलिंग पार्टियों को रवाना कराएं उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में 24 जोन व 225 सेक्टर बनाए गए है।

मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक केशव कुमार ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों प्रथम, द्वितीय व तृतीय के कार्यों की बारीकी से जानकारी दी।

उन्होंने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को मतदान से पूर्व, मतदान के दिन व मतदान के उपरांत किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी। निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों व बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज का होना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का मार्ग सुगम बनाया जाए।

उन्होंने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से वल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा। वही शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को ईवीएम के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

प्रेस संवाद संख्या 35 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी