Badaun News : डरा धमकाकर व प्रलोभन देकर वोट मांगने वाले जाएंगे जेल
डीईओ ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
बदायूँ : 19 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल ढंग से कराने के संबंध में मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहां की डरा धमका कर या प्रलोभन देकर वोट डलवाने की चेष्टा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 प्रभावी है, इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा घटनाक्रम के बारे में उच्च अधिकारियों को भी आवश्यक रूप से अवगत कराया जाए।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से घटना घटित होने पर मौके पर जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कई बार छोटी से छोटी घटना विकराल रूप ले लेती है। इसलिए प्रत्येक घटना की ठीक प्रकार से मॉनिटरिंग की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 2577 मतदेय स्थल (बूथ) तथा 1720 मतदान केंद्र लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केदो पर आयोग द्वारा निर्धारित एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज का होना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि चार पहिया वाहन में अगर पार्टी का झंडा लगा है और पार्टी के पदाधिकारी का पद नाम भी लिखा है तो गाड़ी पर किया गया वह पार्टी के व्यय खाते में जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर प्रत्याशी का पोलिंग बूथ बन सकता है उन्होंने इस अवसर पर वाहनों की अनुमति, आदर्श आचार संहिता के विभिन्न पहलुओं, प्रचार वाहन की शर्तें, क्रिटिकल व वुलनरेबल बूथों, सी विजील आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रेस संवाद संख्या 66 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी
मालपानी