Badaun News : जनपद में हुई बम्पर फसल, एडीएम ने कराई क्राॅप कटिंग
बदायूँ: 10 अप्रैल। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने बुधवार को ब्लॉक जगत के ग्राम मझिया में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी वर्ष 2023-24 के अंतर्गत गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग अपने समक्ष करवाई।
करीब 43.33 वर्ग मीटर में 22 किलो 400 ग्राम गेहूं की उपज प्राप्त हुई। इस प्रकार प्राप्त फसल लगभग 4.40 कुंतल प्रति बीघा व लगभग 52 कुंतल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी वर्ष 2023-24 के लिए जनपद बदायूं के लिए फसल लाही, सरसों, मसूर व गेहूं की फसल नोटिफाईड है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को ब्लॉक जगत के ग्राम मझिया में क्रॉप कटिंग करवाई गई, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले और अच्छी फसल प्राप्त हुई।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर सुरेंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक रामदास सिंह,, लेखपाल कुलदीप भारद्वाज, कमल कुमार तथा बीमा कंपनी जिला समन्वय धीरेंद्र दीक्षित,शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
प्रेस संवाद संख्या 34 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी