Badaun News : भावी पीढ़ी का देश के संसाधनों पर सर्वप्रथम अधिकार डीएम ने विद्यालयों का निरीक्षण कर बच्चों का किया उत्साहवर्धन
बदायूँ: 04 अप्रैल। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को सरोजिनी नायडू संविलियन विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय छतुईया उझानी, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बुटला दौलत का निरीक्षण कर वहां शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई, यूनिफॉर्म, कॉपी, किताब व मध्यान्ह भोजन आदि की उपलब्धता आदि विभिन्न बिन्दुओं पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता भी परखी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापकों से कहा कि बच्चे देश का भविष्य व भावी पीढ़ी हैं और देश के संसाधनों पर सर्वप्रथम अधिकार इन बच्चों का ही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें ताकि यह आगे चलकर प्रदेश, देश व अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान वहां साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने, बच्चों को यूनिफॉर्म में स्कूल आने तथा मिड डे मील में निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही भोजन बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा भी सिखाई जाए। उन्होंने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल किया जिसका सही उत्तर मिलने पर उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रेस संवाद संख्या 10 निःशुल्क प्रकाशनार्थ सूचना विभाग द्वारा जारी
मालपानी