Badaun News : डीएम के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय,
प्रधानाध्यापक व तीन सहायक अध्यापक निलंबित
बदायूँ : 29 मई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा 13 मई 2024 को अपरान्ह 12ः35 बजे प्रा०वि० सदाठेर वि०क्षे० कादरचौक के आकस्मिक निरीक्षण में शासन द्वारा निर्धारित समय 01ः00 बजे से पूर्व ही विद्यालय बन्द पाया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक व तीन सहायक अध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया उनका उत्तर संतोषजनक न पाए जाने पर प्रधानाध्यापक व तीन सहायक अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने बताया कि जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान आस-पास के एकत्र ग्रामवासियों द्वारा जानकारी दी गई कि विद्यालय के खुलने व बन्द होने का कोई भी निर्धारित/नियमित समय नहीं है तथा विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु तैनात स्टॉफ छात्र-छात्राओं के शिक्षण पर ध्यान न देकर मोबाइल में व्यस्त रहता है विद्यालय स्टॉफ द्वारा कारित उक्त कृत्य किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन/विभाग की मंशा के अनुरूप विद्यालय स्टॉफ द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में दक्ष बनाने की प्रतिबद्धता हेतु अभिभावकों/ग्रामवासियों का विश्वास प्राप्त नहीं किया जा सका है साथ ही विद्यालय समय से पूर्व बन्द पाया जाना टाइम एण्ड मोशन स्टडी सम्बन्धी शासनादेश का स्पष्ट उल्लंघन है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सदाठेर वि0क्षे0 कादरचौक प्रधानाध्यापक रुमाना बेगम अफज़ाल, सहायक अध्यापक शिव कुमारी शाक्य, सहायक अध्यापक मो0 रुमान व सहायक अध्यापक विपिन कुमार का उक्त कृत्य अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति निष्ठावान नहीं होने व अध्यापक के गरिमामयी पद के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है एवं सरकारी सेवक आचरण नियमावली-1956 के सर्वथा विपरीत है।
उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक व तीन सहायक अध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक न होने पर चारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी वि०क्षे० दातागंज लक्ष्मी नरायन एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी वि०क्षे० समरेर भूपेन्द्र सिंह को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रेस संवाद संख्या 67 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी
मालपानी