Badaun News : तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे सदर विधायक
बदायूँ : 04 मार्च। जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं एवं उपलब्धियां विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में दिनांक 05 मार्च से 07 मार्च 2024 तक कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 05 मार्च 2024 की पूर्वान्ह 11ः00 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन मा0 विधायक सदर महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व आमजन उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि 05 मार्च से 07 मार्च 2024 तक प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं सम्बंधी प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठाएं।
प्रेस संवाद संख्या 10 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी