Badaun News : 204 को किया गया है धनराशि 08,48,90,000 रुपए का भुगतान
204 को किया 08,48,90,000 रुपए का भुगतान
बदायूँ : 08 अगस्त। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के कृषकों की दुर्घटनावश मृत्यु/दिव्यांगता की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना“ संचालित की गयी है।
उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत जनपद बदायूँ में वित्तीय वर्ष 2023-24 में मृतक / दिव्यांग के 204 आश्रितों/ लाभार्थियों/ दावाकर्ताओं को आवरण की धनराशि 08,48,90,000 रुपए का भुगतान किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन