Badaun News : शहीद दिवस पर बापू को किया याद, किये श्रद्धा सुमन अर्पित
बदायूँ : 29 जनवरी। संपूर्ण विश्व को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर जिलाधिकारी मनोज कुमार व अन्य अधिकारियों ने शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा व उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन देश को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने हम सबको सत्य, अहिंसा, शांति व सद्भाव का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन आज भी प्रासंगिक है, हम सभी को अपने दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए और इसी से ही अमर शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण संभव होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
प्रेस संवाद संख्या 118 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी