Badaun News : डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना समाधान दिवस

बदायूँ : 22 जून। जिलाधिकारी मनोज कुमार व एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने थाना सिविल लाइंस में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी पुलिस अधिकारी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने व उसका प्राथमिकता पर गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। थाना समाधान दिवस सिविल लाइंस में कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुई जिसके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सिविल लाइंस थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए भूमि संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन संजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रेस संवाद संख्या 66 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा लारी

बरेली,ब्यूरो