Badaun News : स्थायी लोक अदालत ने दिया शीघ्र निर्णय
बदायूँ : 31 अक्टूबर। स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष काली चरन ने अवगत कराया कि अति शीघ्र निर्णय व निस्तारण करने के क्रम में गत शुक्रवार को स्थायी लोक अदालत बदायूँ की न्यायपीठ के अध्यक्ष एंव सदस्यगण राकेश कुमार रस्तोगी व स्वदेश कुमारी ने वादी हाजी यूसुफ बनाम नगर पालिका सहसवान एवं अन्य के मामले में विपक्षीगण द्वारा वादी के मकान के सामने वाली गली में अवैध गेट खोल कर व सीड़ियाँ बना कर नाली अवरुद्ध करने के मामले में नगर पालिका सहसवान को आदेशित किया कि विपक्षी द्वारा सड़क पर अवैध बनायी गयी सीड़ियों को तोड़कर नाली के बहाव को सुचारू रूप से दुरुरत करें।
मालपानी