Badaun News : एक अक्टूबर से प्रारंभ होगी धान खरीद, शत-प्रतिशत हो जन्म मृत्यु पंजीकरण
#budaundm #dmbudaun #धान_खरीद #जन्म_मृत्यु_पंजीकरण
बदायूँ : 14 सितम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में विभिन्न विभागों की बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि धान खरीद 01 अक्टूबर 2023 से सभी केंद्रो पर प्रारंभ होगी।
उन्होंने खाद्य एवं विपणन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्र 25 सितंबर तक शासन की मंशा के अनुरूप व्यवस्थित ढंग से तैयार किए जाएं। उन्होंने इस संबंध में किसानों के पंजीयन बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा की जन्म-मृत्यु का शत-प्रतिशत पंजीयन होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में भी जो भी जन्म व मृत्यु होता है, उसका भी शत-प्रतिशत पंजीयन होना चाहिए। सभी नगर निकाय व सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मंत्रा ऐप पर इसका पंजीयन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जन्म व मृत्यु पंजीयन हेतु जिनकी समय सीमा निकल जाती है, उसे संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर उसका पंजीयन कराया जाए। उन्होंने इस संबंध में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एडीएम एफआर आरके पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़