Badaun News : सोलर पम्प हेतु कृषकों के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था
बदायूँ : 07 फरवरी। उप कृषि निदेशक, मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश स्तर से निर्देशित किया गया है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कतिपय कृषकों, जिनके द्वारा सोलर पम्प हेतु आवेदन किया गया है, के पास फोन किया जा रहा है कि सोलर पम्प का पैसा किस्तों में जमा किया जा सकता है, इस हेतु कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके संबंध में उन्होंने जनपद के कृषकों जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि सोलर पम्प हेतु कृषकों के चयन एवं टोकन कन्फर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था है,
जो पूरी तरह से पारदर्शी है एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात कृषि विभाग के पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बरों पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है।
इस प्रकार के किसी भी फोन काल के झांसे में न आयें एवं किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जनपद के उप कृषि निदेशक, कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
प्रेस संवाद संख्या निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी
मालपानी