Badaun News : जनपद में विकसित हो मॉडल ग्राम, ओडीएफ प्लस के कार्यों में लाएं तेजी : जिलाधिकारी
बदायूँ : 29 जनवरी। पंचायती राज व्यवस्था की मूल भावना के अनुरूप जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत अनेकों कार्य कराए जा रहे हैं।
विकासखंड सालारपुर की ग्राम पंचायत दहेमी में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का कार्य संचालित हो गया है वही विकासखंड दातागंज की ग्राम पंचायत गनगोला में नवीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने हेतु जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों को उपयुक्त भूमि चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शासन द्वारा ओडीएफ प्लस बनाए जाने हेतु चयनित जनपद की 539 ग्राम पंचायत में युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए कहा है।
उन्होंने 28 जनवरी 2024 तक 105 ग्राम पंचायतों में व्यय की प्रगति शून्य रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चयनित सभी ग्राम पंचायतों में कार्य कराए जाएं तथा लक्ष्य को समय से प्राप्त किया जाए।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जनपद में मॉडल ग्राम विकसित करने तथा सबसे पिछड़े ग्रामों को चिन्हित कर वहां कार्य करने के लिए कहा साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत छूट ग्रामों को चिन्हित करने के लिए भी निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस दो के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य 25401 था जिसमें से सभी को प्रथम किस्त की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। इनमें से 12659 को द्वितीय किश्त की धनराशि भी अवमुक्त की जा चुकी है तथा शतप्रतिशत जिओ टेकिंग भी कराई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा विकसित किए गए पोर्टल पर जनपद द्वारा 5841 पात्र लाभार्थियों के डाटा को अप्रूव किया गया है, जिन्हें धनराशि अंतरित करने की कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि समिति द्वारा नियुक्त मैन पावर के माह फरवरी व मार्च 2024 के मानदेय के भुगतान हेतु संस्तुति की गई है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
प्रेस संवाद संख्या 119 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी
मालपानी