Badaun News : छोटी-छोटी गलतियों को माफ करना सीखें
बदायूँ : 01 नवम्बर। सारिका गोयल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के मध्यस्थता केन्द्र में मध्यस्थ अधिवक्ता निरूपमा शर्मा, द्वारा थाने से प्राप्त प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार शवाना बनाम निशारउद्ीन के मध्य मतभेदों को दो सिटिंग एवं मध्यस्थ होतेलाल मौर्य द्वारा मो0 सिद्धीक आफरी बनाम गालिव के मध्य मतभेदों को पांच सिटिंग में अपने अथक प्रयासों से दिनांक 31.10.2023 को शवाना बनाम निशारउद्ीन एवं मो0 सिद्दीक आफरी बनाम गालिव में सुलह कराकर एक परिवार बनाने में सफलता हासिल की गयी।
इस अवसर पर सारिका गोयल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा शवाना बनाम निशारउद्ीन एवं मो0 सिद्धीक आफरी बनाम गालिव को बधाई देकर आगे से दोनों को एक-साथ रहने एवं एक-दूसरे की छोटी-छोटी गलतियों को माफ करने एवं गलतियों से सीखने की सलाह दी और कहा कि यह समाज की प्रथम कड़ी है, यदि यह मजबूत रहेगी तो समाज मजबूत होगा।
मालपानी