Badaun News : मा0 मुख्यमंत्री ने वर्चुल जनपद के पुलिस बैरक व साइबर थाने का किया लोकापर्ण

बदायूँः 28 फरवरी। उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 2,310 करोड़ रूपए से अधिक के 144 निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास तथा 75 जनपदों के 1523 पुलिस थानों में साइबर सेल, 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 18 मंडल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने, 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई तथा प्रयागराज एवं कुशीनगर में पर्यटन थाने का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुल किया गया।

इसी क्रम में साइबर अपराध की बढती घटनाओं को देखते हुए पुलिस लाइन में सांसद बदायूं डॉ0 संघमित्रा मौर्या, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम स्वरुप पाठक एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की उपस्थित में पुलिस लाइन में आरक्षियों के हित के लिए पुलिस बैरक (11 मंजिला बिल्डिंग) व साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु साइबर थाने का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकार्पण किया गया।

 

जनपद में साइबर थाने में साइबर अपराध के पीडित ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर टेक्निकल एक्सपर्ट प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी व तकनीकी सेल के पुलिस कर्मी साइबर अपराध के मामलों का अनुसंधान कर साइबर फ्रॉड के शिकार लोगो को न्याय मिलेगा।

अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड मामलों का उदभेदन हो सकेगा। साइबर थाने को कम्प्यूटर, आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा दिए गए है।

साइबर थाना द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा चलाते रहेंगे ताकि लोग साइबर ठगी शिकार जैसे अन्य मामलों से बच सकें।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एके श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी उझानी, क्षेत्राधिकारी लाइन प्रतिसार निरीक्षक, साइबर थाना टीम मौजूद सहित संबंधित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

प्रेस संवाद संख्या 74 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभा द्वारा जारी

मालपानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: