Badaun News : किसान दिवस का हुआ आयोजन
बदायूँ : 19 जनवरी। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया,
किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक ने समस्त कृषकों एवं अधिकारियों का स्वागत किया एवं पिछले माह में आई शिकायतों के निस्तारण की आख्या से अवगत कराया, कृषक श्री नरव्रेश सिंह ग्राम करौरिया द्वारा विद्युत सप्लाई केन्द्र का फोन नम्वर उपलब्ध कराने एवं केन्द्र पर लिखवाने हेतु अनुरोध किया गया,
जिस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता नवादा द्वारा विद्युत उप केन्द्र आमगॉव करौलिया का दूरभाष न0-7599560229 उपलब्ध कराया गया।
श्री देवेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ग्राम आमगॉव ने बताया कि खेडें नवादा ने विद्युत विभाग की समस्या से अवगत कराया जिसको सहायक अभियन्ता विद्युत को समस्या के निस्तारण हेतु कहा गया।
श्री चिरंजीव सिंह पटेल राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री निवासी नगर पंचायत गुलड़िया द्वारा गन्ना बिक्री से सम्बन्धित समस्या से अवगत कराया गया जिसपर जिला गन्ना अधिकारी द्वारा समाधान किया गया।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों के हित में संचालित कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं अवगत कराया कि जनपद में फसलों के लिये आवश्यक उर्वरक उपलब्ध है कृषक बन्धुओं से यह भी आग्रह किया कि कृषक भाई नैनो यूरिया एवं नैनो डी0ए0पी0 का प्रयोंग करे, जिससे हमारी मिटटी स्वस्थ एवं उर्वर रहे तथा भूमि में रसायन का प्रयोग कम किया जा सके।
उप कृषि निदेशक द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं पी0एम0 कुसुम योजना के सम्बन्ध में भी जानकारी उपलब्ध करायी गई।
अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसान बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी इस अवसर पा कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई, बैक, मत्स्य, यू0पी0 डास्प आदि से जुडें हुए समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रेस संवाद संख्या 84 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी