Badaun News : आमजनों को बेहतर ढंग से मिले स्वास्थ्य सेवाएं : डीएम
बदायूँ : 30 जनवरी। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बीएचएनडी सत्र में सभी उपकरण संचालित होने चाहिए जिससे बच्चों की नापतोल आदि जांचे सही प्रकार से हो सके।
डीएम ने समीक्षा में पाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपकरण संचालित नहीं है। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी प्रकार के उपकरण संचालित नहीं हैं ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों के जिम्मेदारों का वेतन रोकते हुए कार्रवाई अमल मिलाई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण सत्र समय से आयोजित किया जाए जिससे बच्चों को समय से टीकाकरण हो, कोई भी बच्चा छूटना न रहे। गर्भवती महिलाओं की सभी जांच एवं आवश्यक दवाई समय से दी जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि आयुष्मान जन आरोग्य योजना अंतर्गत शेष बचे आयुष्मान कार्डों को अभियान चलाकर बनाया जाए। गर्भवती महिलाओं का समय से रजिस्ट्रेशन किया जाए तथा उनका संस्थागत प्रसव कराया जाए।
संस्थागत प्रसव में आसफपुर, जगत, सैदपुर की स्थिति खराब होने पर डीएम ने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव में सुधार लाया जाए। मंत्रा ऐप पर कार्यों को समय से अपडेट एवं प्रतिदिन रिव्यू भी किया जाए।
डीएम ने समस्त चिकित्सकों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोग्रामो पर विशेष ध्यान देकर कार्य किया जाए जिससे आमजन को लाभ मिले और जनपद की रैंकिंग में सुधार आए।
उन्होंने एमओआईसी को निर्देश दिए कि सभी का उद्देश्य यही होना चाहिए कि स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को बेहतर ढंग से मिलें। बैठक में एमओआईसी दहगवां उपस्थित होने पर डीएम ने वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अब्दुल सलाम खान, सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे।
प्रेस संवाद संख्या 120 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी