Badaun News : मिलजुलकर आपसी सौहार्द के साथ मनाएं सभी त्योहार-डीएम

बदायूँ : 06 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में महाशिवरात्रि, रमजान, होली के पर्व एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का समय से निर्वहन करें। उन्होंने विद्युत, पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को निर्देश दिए कि शोभायात्रा एवं जुलूस निकलने वाले मार्गां का सम्बंधित अधिकारियों के साथ स्वयं जाकर निरीक्षण कर लें, झूलते विद्युत तारों, सड़क के गड्ढे हों तो उसकी समय से मरम्मत कर ले।

खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि त्यौहार का समय है बाजारों में अभियान चलाकर छापेमारी करें जिससे लोगों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ मिल सके।

आबकारी विभाग अभियान चलाकर जनपद में अवैध शराब बनाने व बिक्री पर रोक लगाएं। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था सहित आदि व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे।

उन्होंने जनपद के गणमान्य लोगों से कहा कि कोई भी समस्या हो तत्काल संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाएं। प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा।

जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से अपील की है कि त्योहारों को सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कोई भी खुराफात करने वाले व्यक्ति को बख्सा नहीं जाएगा।

सभी लोग अपने घरों में नई पीढ़ी के युवाओं को समझा दें कि सोशल मीडिया पर अफवाहें ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि त्योहारों में युवा बाइक स्टंट करते हैं जिससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के गलत कार्य करने से पूरा परिवार प्रभावित होता है सभी अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि कोई भी गलत कार्य न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी समय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन का भी महापर्व आ रहा है सभी लोग अच्छे ढंग से इस माह त्यौहार मनाने में सहयोग करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि लोगों के संपर्क में रहे कहीं भी कोई समस्या हो तत्काल उसका निवारण करें। उन्होंने कहा कि गांवों के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें बताएं कि आगामी त्योहारों को सभी लोग मिलजुल कर मनाएं।

लोगों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या न होने पाए। यदि कहीं भी कोई दिक्कत होती है तो उसका तत्काल निदान कराया जाए। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के दृष्टिगत कछला घाट पर कांवड़ियों को कोई समस्या न हों, पहले से ही पूरी तैयारी कर ली जाए। घाट पर बैरिकेटिंग, गहराई संकेतक, पर्याप्त नाविक व गोताखोर, पीए सिस्टम आदि व्यवस्थाएं पूर्ण रहें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, एसपीआरए राम मोहन सिंह, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रेस संवाद संख्या 15 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: