Badaun News : चुनाव के लिए बदायूं तैयार, अब है मतदाताओं की बारी
स्वीप गतिविधियो से मतदाता होंगे जागरुक
बदायूँ : 18 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जनपद में चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने आमजन से अपील की कि वह निर्भीक होकर आगामी 07 मई को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने अधिकारियों से मतदाता जागरूकता संबंधी स्वीप गतिविधियों को युद्ध स्तर पर आयोजित करने के लिए कहा।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में स्वीप गतिविधियों के सम्बंध में आहूत बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व अधिक से अधिक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक व प्रेरित करने के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित कराई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप गतिविधियां केशव कुमार ने बताया कि जनपद में मैराथन, साइकिल रैली, क्रिकेट मैच, पतंगबाजी प्रतियोगिता, महिला स्कूटी रैली, दीपदान व मोमबत्ती प्रज्वलन, मतदाता जागरूकता रथ, अभिभावक संकल्प पत्र, दिव्यांग मतदाता सम्मेलन, पोस्टकार्ड कैम्पेन, सोशल मीडिया कैम्पेन, मतदाता जागरूकता कव्वाली, नुक्कड़ नाटक व चुनावी पाठशाला का आयोजन भी किया जाएगा,
साथ ही मतदाता जागरूकता के संबंध में होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर आदि संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर निकायों व खंड विकास अधिकारियों के द्वारा कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुलावा टोली मतदाताओं को घर-घर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगी इसके साथ ही बूथसखी आदि का सहयोग भी लिया जाएगा तथा प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की बैठकर आयोजित कर भी मतदाता जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा
इसमें विशेष जोर उन पर रहेगा जहां गत चुनाव में बूथों पर कम मतदान प्रतिशत रहा है। उन्होंने एसएमएस के माध्यम से, ऑडियो व रेडियो के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा।
अपर जिला अधिकारी वि0रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा ने बताया कि जनपद में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक ऑल वुमेन बूथ व दिव्यांग मतदाता बूथ तथा जनपद में एक ऑल यूथ बूथ भी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजनकल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण व स्वीप गतिविधियों से जुड़े विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रेस संवाद संख्या 57 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी
मालपानी