Badaun News : जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
बदायूँ : 29 जनवरी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा दिनांक 29 जनवरी 2024 को मुख्यमन्त्री बाल सेवा योजना / नशीली दवाओं, घुम्रपान, शराब के उन्मूलन एवं पैन इण्डिया कैम्पेन 2024 से सम्बन्धित विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन जनपद बदायूं के तहसील सहसवान के मीटिंग हाल में आयोजित किया गया।
उक्त शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सारिका गोयल, की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में नायब तहसीलदार, जितेन्द्र कुमार तहसीलदार, शर्मनानन्द यादव, उपजिलाधिकारी, प्रेमपाल सिंह, तहसील सहसवान् द्वारा अपने वक्तव्य में नशा मुक्त एवं मुख्यमन्त्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा बतायी जा रही योजना के विषय पर आम जनमानस/वादकारीगणों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसी क्रम में अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), सहसवान, जिला बदायूं, दिव्य प्रताप सिंह निमेश, सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, सहसवान, अभिषेक कुमार तृतीय द्वारा अपने वक्तव्य में उपस्थित आमजनमानस से अपील की गयी कि समस्त प्रकार नशा पदार्थों से बचना चाहिए क्यूंकि नशा स्वास्थ्य के दृष्टि से अत्यन्त हानिकारक होता है एवं इससे आर्थिक हानि भी होती है।
शिविर के अन्त में सारिका गोयल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा अपने वक्तव्य में बताया नालसा द्वारा पैन इण्डिया कैम्पेन-2024 का प्रारम्भ किया गया है जिससे ऐसे बन्दी जो अपराध के समय नावालिग थे दस्तावेजों को जांचकर उनकी नाबालिगी संबन्धित प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण संबन्धित न्यायालय के माध्यम से कराया जायेगा।
बन्दियों के परिवारीजन इसके संबन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं से सम्पर्क कर सकते है, साथ ही आम जनमानस/बादकारीगण नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों से स्थय को बचायें एवं अपने परिवारिजनों एवं आस-पड़ोस के समाज को नशा मुक्त बनायें। इसके उपरान्त शिविर के अध्यक्ष की अनुमति से उका शिविर का समापन किया गया।
प्रेस संवाद संख्या 117 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी
मालपानी