Badaun News : 99 केन्द्रों पर 64166 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

बदायूँ : 12 फरवरी। जनपद में 22 फरवरी से 09 मार्च के मध्य आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा को 99 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी।

प्रथम पाली में प्रातः 08ः30 बजे से 11 :45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सांय 05ः15 बजे तक आयोजित होंगी, जिसमें कुल 64166 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

मनोज कुमार की अध्यक्षता में सुपर जोनल, जोनल, स्थैतिक, केन्द्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ माध्यमिक शिक्षा परीषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2024 हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बंध डायट स्थित ऑडिटोरियम में बैठक सम्पन्न हुई।

डीएम ने कहा कि परीक्षा में गोपनीयता, पारदर्शिता एवं अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन की मंशा के अनुसार परीक्षा के आयोजन को पूरी गंभीरता से सम्पन्न कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि निर्देशों की अक्षरशः पालन कराया जाए। डबल लॉक सहित पुलिस के सहयोग से परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहेंगे। वीडियोग्राफी एवं वॉयस रिकॉडर सहित सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी होगी।

परीक्षा में निगरानी के लिए सुपर जोनल, जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की पूरी टीम तैनात रहेगी। बोर्ड व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी कार्यरत रहेंगे। परीक्षार्थियों की तलाशी गहनता से की जाए।

कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज परीक्षा केन्द्र में पूर्णतया वर्जित रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षाओं को नकलविहीन, पारदर्शी वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं।

उन्होंने निर्देश निर्देश दिए सभी मानकों को समय से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यस्थापक परीक्षा की धुरी हैं, सभी व्यवस्थाओं का गहनता से अध्यन कर लें और अपने अधिनस्थों को ब्रीफ कर दें।

कहीं किसी प्रकार की शिकायत न मिलने पाए, अन्यथा सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी रेनू सिंह, एसपी सिर्टी एके श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

प्रेस संवाद संख्या 34 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: