Badaun : अन्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का हुआ आयोजन
बदायूँ : 19ः दिसम्बर। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा मंगलवार को “अन्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस“ के उपलक्ष्य में जनपदीय समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज, जनपद बदायूं में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं श्रीमती सारिका गोयल की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायूं, श्री डा० प्रवेश कुमार द्वारा जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी दिव्यांग छात्र/छात्राओं को कड़ी मेहनत और लगन के साथ विद्या अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक/अध्यापिकायें एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम में लगभग 93 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन, श्री कृष्णा इण्टर कॉलेज, जनपद बदायूं के प्रवक्ता श्री रमेश सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती सारिका गोयल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा उक्त अन्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस“ के अवसर पर अपने वक्तव्य में बताया कि “अन्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस“ मनाने का उद्देश्य शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ना और उनके प्रति भेद-भाव की सोच बदलने का प्रयास करना है।
इसी क्रम में सरकार द्वारा दिव्यांगजन हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जागरुक किया। इसके उपरान्त शिविर के अध्यक्ष की अनुमति से उक्त शिविर का समापन किया गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रामजनम, जिला दिव्यांगजन अधिकारी श्री प्रणव कुमार पाठक, जिला समन्व्यक, राजकीय माध्यमिक शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्रभान यादव, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बदायूं श्रीमती अल्पना कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, बदायूं श्री गुल नवाज, जिला समन्व्यक, स्काउट गाइड श्री मो० असरार, प्रधानाचार्य इस्लामियाँ हाफिज सिद्दीकी इण्टर कालेज, बदायूं श्री अब्दुल सुबूर आदि उपस्थित रहे।
प्रेस संवाद संख्या 86 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी