बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने चटाई बेचने वाले के साथ की जमकर मारपीट !

सूबे के एक तरफ बच्चा चोरों के सम्बन्ध में अफवाहों का बाजार गर्म है वही इस तरह की घटनाएं भी आ रही है |

दरसल बरेली के बिशारत गंज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है | जहां एक शख्स को बच्चा चोर बताकर ग्रामीणों ने उसे जमकर पिटा | किसी तरह पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने पब्लिक से चटाई वाले को छुटाया और अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा | पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते को सोनू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया जबकि और कुछ लोगों की पुलिस को तलाश है | ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय एक व्यक्ति को रामनगला, अडूपुरा, रामनगला, पथरा, हरूनगला गांव में घूमते हुऐ देखा गया था, गांव में चर्चा होने पर ग्रामीणों ने इस की तलाश आरम्भ की तो यह देर शाम करीब आठ बजे हरूनगला गांव की मैंथा फैक्ट्री पर बैठा मिला , इसके पास से ग्रामीणों को एक अन्डरबीयर भी बरामद हुआ है | ग्रामीणों ने जब मारपीट करके उससे पूछा तो बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और चटाई बेचने का काम करता है | एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया बीते दिन बिशारत गंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक चटाई बेचने वाले की पिटाई की थी | बताया जा रहा है जब ग्रामीणों ने उसके रहने की जगह के बारे में पूछा जब वह सही से ग्रामीणों की बात का उत्तर नहीं दे पाया तो ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी | पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल मेडिकल के लिए लेकर पहुंची | वही पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्जकर एक आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया साथ ही अन्य दो लोगों की पुलिस को तलाश है |