ज़िलाधिकारी के दरबार पहुंचा बाबू राजन मिश्रा का पत्रकार से अभद्रता का मामला, जांच के आदेश
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पांचालघाट पर मेला श्री रामनगरिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकारों के सम्मान हेतु ज़िला प्रशासन की ओर से पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें सूचनाधिकारी का प्रभार संभाले अतिरिक्त एसडीएम सुनील कुमार यादव के निर्देशन में पत्रकारों के सम्मान हेतु ज़िला सूचनाधिकारी का प्रभार सभांले ज़िला सूचना कार्यालय के बाबू राजन मिश्रा ने अपने नजदीकी पत्रकारों को आमंत्रण कार्ड उनके दफ्तरों में एंव कुछ के घरों में भिजवाये। वहीं कई पत्रकारों को आमंत्रण कार्ड नहीं दिये। उनकी इस अब्यवस्था पर फतेहगढ़ निवासी एक पत्रकार अनिल अग्रवाल ने जब इस बाबू से पत्रकार सम्मेलन के दौरान आमंत्रण कार्ड न पहुंचने का कारण पूछा। तो बाबू राजन मिश्रा आग बबूला हो गये और पत्रकार के साथ अभद्र भाषा के साथ जमकर खरीखोटी सुनाईं। इसी के साथ कई पत्रकार भी आमत्रंण कार्ड न पहुंचने पर नाराज रहे। जिसकी शिकायत पत्रकार अनिल अग्रवाल ने पत्रकार एकता शक्ति संगठन के बैनर तले ज़िलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले में बाबू राजन मिश्रा को फर्रुखाबाद से हटाकर जांच कराने की मांग की गई है। ज़िलाधिकारी ने मामले में सख्ती बरतते हुये एसडीएम को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बताते चलें कि जिला सूचनाधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू राजन मिश्रा आये दिन पत्रकारों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहते हैं। हालंकि ज़िले में वर्तमान में ज़िला सूचनाधिकारी तैनात नहीं है इसलिये वह पूरी तरह निरंकुश हैं।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !