Bareilly-विधायक के पेट्रोल पम्प पर चला बाबा का बुलडोज़र
बरेली (अशोक गुप्ता )- यूपी के बरेली में भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पम्प पर बीडीए का बुलडोजर चल गया,
गुरुवार को बीडीए की टीम सुबह करीब 11 बजे शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर पहुंच गई और उसे ध्वस्त करने लगी। जिस समय यह पेट्रोल पंप ध्वस्त किया जा रहा था। उस वक्त भी लोग यहां पर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे थे। सभी को रोककर वहां से हटाया गया इसके बाद उसे ध्वस्त कर दिया गया। दरअसल , शहजिल इस्लाम का यह पेट्रोल पंप एसईआरएस फिलिंग स्टेशन के नाम से परसाखेड़ा में स्थित है। बीडीए वीसी का कहना है कि यह पेट्रोल पम्प बिना नक्शा पास किए बनाया गया था। इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था। मगर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने यह भी बताया कि इसको एनओसी भी जारी नहीं है। इसके बाद भी यह यहां पर अवैध तरीके से लगातार चल रहा था। नोटिस का जबाव नहीं देने के बाद इसको आज ध्वस्त किया जा रहा है। हाल ही में शहजिल इस्लाम ने सपा के एक कार्यक्रम में सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर इनके खिलाफ रिपोर्ट भी लिखी गई थी, अब बीडीए ने इनके पेट्रोल पम्प को भी ध्वस्त कर दिया। बाईट बीडीए अधिकारी