बाराबंकी- जिले में हुई 9 मौतों से प्रशासन की बेचैनी बढ़ी
लखनऊ- रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत थालखुर्द गांव में दो मृतकों के परिजनों द्वारा दावत में शराब पीने की बात कही गयी. इन युवकों की जिला अस्पताल में जांच करने वाले ऑन ड्यूटी डॉक्टर एके सिंह द्वारा लैब स्प्रिट पीने की आशंका जताए जाने के चलते पुलिस और आबकारी विभाग की देवा और फतेहपुर इलाके में छापेमारी. पुलिस अधिकारी एक स्पिरिट व्यवसायी मदान जायसवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. जिला प्रशासन दो लोगों की स्वाभाविक व अन्य 7 लोगों की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट इन्तज़ार करने के अपने बयान पर कायम है.डॉ एके सिंह ने बताया कि गंभीर हालत में आए लोगों ने स्प्रिट का सेवन किया हुआ था। जिन्हे गंभीर अवस्था में ही लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था। लेकिन लखनऊ ले जाते वक्त ही 6 लोगो की मौतें हो गयी। उधर एक के बाद एक की मौतें होने से जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया।
सूत्रों की मानें तो सभी लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था लेकिन कैमरे के सामने कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। उधर आबकारी विभाग मामले में जहरीली शराब पीने से इंकार कर रहा है और मरने वाले लोगो को ठंड ही मुख्य वजह बता रहा है। साथ ही मृतक के परिजन भी दबी जुबान से मौत का कारण ठंड बता रहे हैं।