आज़मीने हज का हुआ टीकाकरण
बरेली, दीदारे हरम में हज और उमराह करने के अरकान सीखे, आज़मीने हज का हुआ टीकाकरण आज बाकरगंज ईदगाह स्थित मदरसा जामिया नूरिया रजविया में दीदारे हरम प्रोग्राम का आयोजन बरेली हज सेवा समिति द्वारा किया गया, शहज़ादे आला हज़रत मौलाना इमरान रज़ा खाँ क़ादरी समनानी मियां ने आज़मीने हज के लिये दुआँ की और आज़मीन से हिंदुस्तान की तरक़्क़ी क़ामयाबी के लिये दुआँ को कहा। बरेली हज सेवा समिति के महासचिव इंजीनियर अनीस अहमद खाँ ने दीदारे हरम की सदारत करते हुऐ कहा कि आज़मीन को सऊदी अरब जाकर वहाँ की कानून व्यवस्था के मुताबिक उस पर अमल करना होगा, ताकि भारत के हज यात्री अपने देश का नाम रौशन करें।[
समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने कहा कि अरब पहुँचने पर इस बात का ख़्याल ज़रूर रखे के उर्दू व हिन्दी भाषा बोलने वाले वाहन चालकों की टैक्सी में ही सफर पर जाये और टैक्सी में पहले खुद बैठे फिर महिला को बैठाए और उतरते वक़्त पहले महिला को उतारे फिर खुद उतरे।
प्रचार्य मौलाना अजीजुर्रहमान खान ने कुरआन-ए-पाक की तिलावत की, हज के मसाइल क़ाज़ी शहीद आलम और हाजी यासीन कुरैशी ने हज ट्रेंनिग देते हुए एहराम बांधना सिखाया, नातोमनकबत का नज़राना मो सय्यद रज़ा ने पेश किया। हज यात्रियों को इत्र लगाकर मुबारक़बाद दी।डिप्टी सीएमओ डॉ डीपी सिंह ने बताया कि 40 हज यात्रियों का टीकाकरण करके मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किये गये, मेडिकल टीम में बाबूराम शर्मा, सत्यवती शर्मा, आरती, तबस्सुम, शाहिद रज़ा नूरी आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर सूफी रिज़वान रज़ा खान,आमिर उल्लाह आशु, नासिर अली खां, मिर्ज़ा शादाब बेग, इमरान खान, हाफ़िज़ सना उल्लाह, ज़ाकिर अली खां, अब्दुल मतीन, मौलाना मशकूर अहमद, मो. काशीब, मौलाना सगीर अहमद, मौलाना शकील अहमद, मो अली, मौलाना ताहिर, मो. वसीम अहमद आदि सहित आज़मीने हज शामिल रहे।
जशने विलादत-ए-आला हज़रत में होगी। हज सफ़र के लिये खुसूसी दुआँ, इस मौके पर नवासा-ए-हुज़ूर, मुफ्तिए आज़म दमादे मन्नानी मियां, अल्लामा नावेद रज़ा खाँ क़ादरी ने आज़मीने हज को मुबारक़बाद और दावतनामा देते हुए कहा कि 7 जुलाई के बाद नमाज़े इशा मुम्बई के गोवंदी इलाके की मस्जिद गुलशने मुस्तफ़ा में 167वॉ जशने विलादत-ए-आला हज़रत मनाया जाएंगे, साउथ अफ्रीका दौरे से शहजादे आला हज़रत मौलाना मन्नान रज़ा खाँ क़ादरी मन्नानी मियां मुम्बई के जलसे में शामिल होंगे, मुम्बई में अकीदतमंदों को आला हज़रत और मुफ्तिए आज़म के ताबर्रुकात की ज़्यारत भी होगी, निज़ामत क़ारी अब्दुल रहमान की रहेगी, जशन का आयोजन नवास दमादे हुज़ूर मुफ्तिए आज़म हज़रत अल्हाज सलीम रज़ा खाँ कर रहे हैं, अल्लामा अब्दुल करीम रज़वी,अल्लामा जहाँगीरुल क़ादरी, अल्लामा निज़ामुद्दीन रज़वी आदि खिताब करेंगे, नातख़्वानी अबू ज़र,फैसल रज़ा, मौलाना शाहिद रज़ा पेश करेंगे, आला हज़रत का तालीमी मिशन हज़रत नावेद मियां ने मुम्बई में चलाया हैं सुन्नियत की मजबूती के साथ युवाओं को इल्म से जोड़ते हुऐ मसलके अहले सुन्नत की बात को पेश करके बरेली शरीफ से जोड़ना इस प्रोग्राम का मक़सद हैं और ये सिलसिला बदस्तूर जारी रखा जायेगा।