Bareilly-विष्णु इंटर कॉलेज में 29-10-2021 को आयुष विभाग उत्तर प्रदेश एवं ज़िला विज्ञान क्लब बरेली
विष्णु इंटर कॉलेज में 29-10-2021 को आयुष विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला विज्ञानक्लब बरेली के संयुक्त तत्वावधान में संचारी रोग नियंत्रण में आयुर्वेद की भूमिका विषय पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ
जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद की उपयोगिता के बारे में बताया मुख्य वक्ता डॉ प्रेम प्रकाश गंगवार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एसआरएम राजकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बरेली ने कहा कि योग और संतुलित आहार से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिसमें आयुर्वेद की मुख्य भूमिका रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर हम सभी रोगों से बचकर शारीरिक और मानसिक रूप में स्वस्थ रहते हैं विद्यार्थियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष किट वितरित की गई इस अवसर पर व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों से मौखिक प्रश्नोत्तरी की गई और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया अविनाश सिंह और राजकुमार ने आयुष किट का उपयोग करने की विधि बताई तथा संतुलित आहार अपनाने पर बल दिया कार्यक्रम में सर्वेश कुमार पांडे कुंवर बहादुर सिंह प्रवीण कुमार शर्मा अनूपमा वर्मा अशोक कुमार सुशील कुमार शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया और संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रवक्ता डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !