निगरॉ की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर में निगरॉ की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई।जिसकी अध्यक्षता सज्जाद सददरी ने की।
इस रैली में लोगो को सामाजिक सुरक्षा कोषांग समस्तीपुर की ओर से 3/4 दिसंबर को पटेल मैदान में लगाए जा रहे देवांगन शिविर के बारे में बताया गया के इसमे जांच के बाद लोगो का रजिस्ट्रेशन होगा। जिसमे विभिन्न प्रकार का उपकरण भी दिया जाएगा। साथ ही लोगो को आधार कार्ड का फोटी कॉपी, अपनी एक फोटो लाने को कहा गया। इस रैली में पोस्टर बैनर पैम्पलेट के ज़रिए भी लोगो को जागरूक किया जायगा। रैली ताजपुर ब्लॉक के शाहपुर बघौनी होते हुए कोआरी पंचायत के विभिन्न वार्डो से गुज़रा। इस रैली में कोऑर्डिनेटर राशिद सदरी, वालंटियर एबाद सदरी, मोहम्मद मुश्ताक़,कामरान सदरी, अनीस, अदनान सदरी, उजाले, विकास कुमार, विनोद कुमार, साजिद आदि ने छोटा छोटा सभा करके लोगो से बात चीत की एवं पूरी जानकारी लोगो तक पहुचाई।