विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहर में निकाला गया जागरूकता रैली
~सदर अस्पताल परिसर से निकाला गया जागरूकता रैली
~स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
~एड्स से बचाव के बारे में लोगों को कराया गया अवगत
~एड्स दिवस के अवसर पर जमुई जेल में कार्यशाला का किया आयोजन
~एड्स को लेकर कैदियों को भी किया गया जागरूक
जमुई:-शनिवार को जमुई सदर अस्पताल परिसर से विश्व एड्स दिवस को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।जागरूकता रैली की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ श्याम मोहन दास,उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद,डॉ अंजनी कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।जागरूकता रैली की शुरुआत सदर अस्पताल से की गई और पुस्तकालय,महराजगंज,कचहरी चौक से डीएम आवास होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः रैली सदर अस्पताल पहुंच कर समाप्त हुई।रैली में उपस्थित आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के कर्मीयों द्वारा लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया इस रैली के माध्यम से लोगों को एड्स से सम्बन्धितबजानकारी दी गई।और साथ ही एड्स के बचाव के बारे में भी अवगत कराया जिस।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्याम मोहन दास ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि एड्स एक संक्रामक बीमारी है।जो एक दूसरे के साथ असुरक्षित यौन संबंध से होता है।आगे उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग इस घातक बीमारी से ग्रस्ति तब होते हैं जब वे अपने परिवार से काफी दूर कमाने के लिए चले जाते हैं और भयंकर बीमारी को अपने साथ लेकर वापस घर आते हैं।और अपने परिवार को भी इस बीमारी से ग्रसित कर देते हैं।आगे उन्होंने बताया कि एड्स एक भयंकर जानलेवा बीमारी है इससे लोगों को बचना चाहिए।असुरक्षित यौन सम्बंध से लोगों को दूर रहना चाहिए।
हालांकि एड्स को लेकर सदर अस्पताल में आईसीटीसी केंद्र में निःशुल्क जांच की सुविधा है।साथ ही विभाग के द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच किट भी दिया गया है।आगे सिविल सर्जन ने बताया कि पूरे बिहार में जमुई जिला एड्स जागरूकता और एचआईवी जांच करने में नम्बर वन जिला बना हुआ है।मौके पर डीपीएस सुधांशू नारायण लाल,एड्स विभाग के मनित कुमार,नवोदित मिरणाल,नुकूलदेव ठाकुर,संदीप कुमार,बबलू कुमार,कुमार पंकज,अवधेश सिंह,सहित दर्जनों की संख्यां में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।
वहीं दूसरी ओर विश्व एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर जमुई जेल में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया।और जेल में बंद कैदियों को भी एड्स की जानकारी दी गई और साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताए गए।इस अवसर पर एड्स विभाग के कर्मी मनित कुमार,जेल सुपरिटेंडेंट सैम्परियन टोप्पो,जेल चिकित्सक डॉ.के.डी. चौधरी सहित जेल प्रशाशन मौजूद थे