मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत दिनांक 11-जनवरी 2021 को स्टेट बैंक मुख्य शाखा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन !
बरेली 11 जनवरी। उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनवरी माह की थीम कन्या भ्रूण हत्या/पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु महिला कल्याण विभाग व स्वैच्छिक संगठन वात्सल्य, लखनऊ की फाउन्डर डॉ0 नीलम सिंह चौहान द्वारा बेबीनॉर का आयोजन किया गया।
बेबीनॉर में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लिंग चयन, लिंग जांच, अधिनियम के अन्तर्गत डण्ड दिये जाने के प्राविधान, घटते हुए लिंगानुपात एवं शिशु लिंगानुपात के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, बरेली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया एवं मुख्य हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स न्यूज़ !