वैलेंटाइन डे पर मलिन बस्तियों में सेनेटरी पैड की जागरूकता की जाएगी
दोस्तों सुप्रभात जैसा कि आप जानते हो स्वास्थ चेतना फाउंडेशन का यह संकल्प रहा इस वैलेंटाइन डे पर मलिन बस्तियों में सेनेटरी पैड की जागरूकता की जाएगी और जरूरतमंद लोगों को फ्री बांटा जाएगा
आज स्वास्थ चेतना फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष पूनम चंद्रा उनके साथ में स्वाति मैसेज सहगल निशा जी और कई महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में मलिन बस्तियों में सेनेटरी पैड की महत्वता बताते हुए व उनको फ्री डिसटीब्यूट करते हुए दोस्तों सेंट वेलेंटाइन का संदेश सब से प्यार करो सबका ख्याल रखो देशहित के काम आए समाज हित के काम आए यही है आप सब जानते हैं मेरी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन मेरी टीम के लोग बहुत ही ज्यादा डेडीकेटेड हैं समाज को लेकर उनकी सिर्फ एक ही सोच है यह बदलना चाहिए महिलाएं सुबह 9:00 बजे से ही वैलेंटाइन डे पर सेनेटरी पैड बांटने मलिन बस्तियों में निकल गई मैं सभी उन महिलाओं को जो स्वास्थ्य चेतना फाउंडेशन के इस संकल्प में साथ है उनका धन्यवाद करता हूं और उनको सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने बहादुरी का परिचय दें यह कार्य किया आप सबका दिन अच्छा बीते इस वैलेंटाइन पर आप सबको हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और हम ईश्वर से दुआ करते हैं कि आपको सच्चा प्यार मिले सदा मुस्कुराते रहना